पंजाब में राजनीतिक सरगर्मी तेज, क्षेत्र में कराए गए विकास को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे नेता

पंजाब में राजनीतिक सरगर्मी तेज, क्षेत्र में कराए गए विकास को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे नेता

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख अब बेहद नजदीक आ चुकी है। फिलहाल सियासी गलियारे में काफी हलचल नजर आ रही है। भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार कोरोना के चलते नई गाइडलाइन तय की है। नए नियमों के तहत राजनीतिक दलों को सार्वजनिक सभाएं और रैलियां न कर मतदाताओं से वर्चुअल संपर्क साधने को कहा गया है। ऐसे में विधानसभा चुनाव में अपनी जीत तय करने के लिए राजनैतिक दलों और नेताओं की सोशल मीडिया पर निर्भरता बढ़ गई है। रैली-जनसभा और रोड शो पर रोक की वजह से सभी को डिजिटल वार की तैयारी करनी पड़ रही है। राजनीतिक दल वर्चुअल माध्यम से ही अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर रहे हैं। इसके साथ ही पंजाब में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, पंजाब लोक कांग्रेस, भाजपा सहित सभी दलों ने सत्ता हासिल करने के लिए कोशिशें शुरु कर दी हैं। चुनाव में एक तरफ जहां आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है, वहीं सभी राजनीतिक पार्टियां वोटरों के हित में किए गए कार्यों का ब्योरा दे रही हैं और लुभावने वादे भी कर रही हैं।


Source: