पंजाब में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन मुस्तैद, अवैध हथियार-शराब, नगदी की सख्त निगरानी

पंजाब में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन मुस्तैद, अवैध हथियार-शराब, नगदी की सख्त निगरानी

चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग और पारदर्शिता से संपन्न करवाने के लिए सीमावर्ती जिलों में पुलिस सुरक्षा व नाकाबंदी को और अधिक चौकस बनाया गया है। सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध हथियार, शराब, नगदी को लेकर सख्ती से निगरानी और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की मूवमेंट पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। इसके अलावा पंजाब के साथ जुड़े बॉर्डर के कच्चे रास्तों पर नाके लगाने, सूचनाओं के आदान-प्रदान व आपसी तालमेल बनाते हुए कार्य किया जा रहा है। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने में पंजाब प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है।


Source: