Punjab Assembly Election 2022: पंजाब में डोर-टू-डोर कैंपेन तेज, बच्चों के वीडियो से मतदाताओं को रिझाने का प्रयास

Punjab Assembly Election 2022: पंजाब में डोर-टू-डोर कैंपेन तेज, बच्चों के वीडियो से मतदाताओं को रिझाने का प्रयास

पंजाब। पंजाब में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रचार के रंग भी तेज हो रहे हैं। सभी पार्टियों ने दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। कैंपेन के तहत सभी दल तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसे में प्रत्याशी और स्टार प्रचारक घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। हर एक प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपेन में लगा हुआ है, वहीं बड़े राष्ट्रीय नेताओं के डोर-टू-डोर कैंपेन भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। पंजाब में बड़े नेता अब लोगों के घर-घर में वोट मांगते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही कई नेता बच्चों का वीडियो शेयर कर मतदाताओं के दिल में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।


Source: