भारत में शुरू हुआ 15-18 आयुवर्ग के किशोरों का टीकाकरण, सोशल मीडिया पर बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान

भारत में शुरू हुआ 15-18 आयुवर्ग के किशोरों का टीकाकरण, सोशल मीडिया पर बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान

नई दिल्ली: भारत में सोमवार से 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों के लिए कोविड-19 टीकाकरण का अभियान शुरू कर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने घोषणा की थी कि भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को 28 दिनों के अंतराल पर दो खुराक में पात्र किशोरों को दिया जाएगा। नए आयुवर्ग के लिए शुरू किए गए इस टीकाकरण अभियान को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर जागरूकता फैलाई जा रही है और दिग्गजों द्वारा इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया जा रहा है।


Source: